अंबेडकरनगर। 17 दिसंबर, 2024
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मंगलवार को महिलाओं के हित संरक्षण के लिए निर्मित कानूनों की जानकारी हेतु ब्लाक स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर/कार्यक्रम आयोजित हुआ। खंड विकास अधिकारी दिनेश राम की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सियाराम वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भारतेंदु प्रकाश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित करके विधिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि श्री गुप्ता, बुतूल जेहरा लीगल एड एंड डिफेंस काउंसिल, प्रीती सिंह संरक्षण अधिकारी, महिला चिकित्साधिकारी डा. रानी सिंह, आरबीएसके टीम लीडर बसखारी सीएचसी डा. जियाउद्दीन, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर, शिवांगी त्रिपाठी महिला थानाध्यक्ष, राजेश कुमार तिवारी डिफ्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल समेत अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। खास बात यह है कि इस दौरान महिलाओं के विरुद्ध अपराध जैसे एसिड एटैक, बलात्कार, अपहरण, यौन हमला, क्रूरता, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य पर गहणता से चर्चा की गई और महिलाओं को कानून के दायरे में न्याय दिलाने के लिए उन्हें जागरूक किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित वीडियो क्लिप का परदे पर प्रसारण भी किया गया। इसके पूर्व आए हुए अतिथियों को बुके देकर स्वागत भी किया गया।