लखनऊ, 25 दिसम्बर 2022
अटल स्वास्थ्य मेला अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में देखना चाहिए। इस तरह के आयोजन से जहां हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं वहीं यह हजारों लोग भी अटल जी को याद कर रहे हैं। यह एक अच्छी कोशिश है। यह कहना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। सीएम रविवार को विकास नगर के मिनी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
सीएम ने अटल जी को याद करते हुए कहा की मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम लगातार आगे बढ़े हैं। सुदूर इलाकों में जहां डॉक्टरों की कमी थी वहां हमने टेलीमेडिसिन जैसी व्यावहारिक सुविधाएं दी हैं। इससे जरूरतमंदों को विशेष लाभ मिल रहा है। प्रदेश में आयुष्मान योजना से छह करोड़ लोगों को जोड़ा गया है। सीएम ने पात्र लोगों से अपील की है कि यथाशीघ्र अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं से किसान, नौजवान और महिलाएं लाभ ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले से में बहुत प्रभावित हूं और लोगों से अपील करता हूं कि इसका लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया की भारत विश्व की 5वीं अर्थ व्यवस्था के रूप में आगे आया है। लखनऊ में इंटरनेशनल ग्लोबल सम्मिट होने जा रही है। इसमें युवाओं को रोजगार के बहुत अवसर मिलेंगे। 20 देशों का नेतृत्व देश में पहली बार मोदी जी के प्रयासों से होने जा रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजन लखनऊ में होने हैं। इसके माध्यम से हम अटल जी को श्रद्धांजलि देंगे।
अटल स्वास्थ्य मेले में अलग अलग बीमारियों के 10300 मरीज लाभान्वित हुए। वहीं दिव्यांगों को सहायक उपकरण जैसे कान की मशीन 265, बैसाखी 5, ट्राई साइकिल 8, व्हीलचेयर 5, श्रावण यंत्र 8, स्मार्ट केन 5 और ब्रेल किट 4 दिए गए। इस मौके पर 11 क्षय मरीजों को पुष्टाहार वितरित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला, महापौर संयुक्त भाटिया, विधायक आशुतोष टंडन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।