अंबेडकरनगर। 06 जून, 2021
राहगीर को रास्ते में रोककर कनपटी में तमंचा लगाकर गुंडा टैक्स के रूप में एक लाख की डिमांड करना दो बदमाशों को काफी महंगा पड़ा है। इस मामले में हंसवर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और सक्षम न्यायालय भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है।
बताया जाता है कि मो. फैसल पुत्र स्वर्गीय मो. शकील निवासी ग्राम हरसम्हार थाना हंसवर 5 जून अर्थात शनिवार की शाम 5. 30 बजे भूलेपुर से अपने घर हरसम्हार आ रहा था। जैसे ही वह बरही एदिलपुर तिराहे से आगे बढ़ा कि इस बीच एकडंगी मोड़ पर पहुंचते ही एक बाइक सवार दो बदमाश आ धमके। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पीड़ित मो. फैसल के कनपटी पर तमंचा लगा दिया और कहा कि साले यदि कल तक एक लाख रुपया नहीं दे दोगे तो तुम्हें गोली मार देंगे। इसके उपरांत पीड़ित मो. फैसल ने उपरोक्त दोनों बदमाशों से अपना नाम और पता पूछा तथा डिमांड की रकम पहुंचाने की बात करने लगा। हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मो. फैसल की तहरीर पर प्रयास कुमार पुत्र रामनाथ ग्राम मेढ़ी सलेमपुर थाना हंसवर और दिनेश कुमार यादव उर्फ भोला यादव पुत्र संतराम यादव निवासी डड़वा थाना हंसवर के खिलाफ मृत्यु या गंभीर आघात के भय में डालकर जबरदस्ती वसूली करने तथा शस्त्र अधिनियम समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इन दोनों शातिर बदमाशों को सक्षम न्यायालय भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि शातिर बदमाश प्रयास कुमार के खिलाफ वर्ष 2018 में बसखारी पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया था। इसके अलावा हंसवर थाना में भी रंगदारी मांगने समेत कई धाराओं में पहले से ही केस दर्ज है। खास बात यह है कि अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने के एसपी आलोक प्रियदर्शी के तरफ से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी संजय राय के निर्देश व सीओ टांडा संतोष की पहल पर हंसवर पुलिस को रंगदारी के मामले में दो शातिर बदमाशों को धर दबोचने में कामयाबी मिली है।