अंबेडकरनगर। 08 जून, 2021
शराब पीकर आए दिन प्रताड़ित करने से नाराज पत्नी घर छोड़कर अपनी बहन के घर पलायन करके जा रही थी। इस बीच महिला रास्ते से भटक गई। कुछ समझ में न आने पर जय बाला एजेंसी के पास बैठी रही। एक स्थानीय व्यक्ति की तरफ से सूचना देने पर डायल 112 पुलिस टीम हरकत में आई और इस पुलिस टीम ने महिला को ले जाकर ससुराल में उसके परिजनों को सुपुर्द किया।
विवाहित महिला ज्योति राजभर पत्नी बुग्गू राजभर निवासी ग्राम औलियापुर थाना कोतवाली अकबरपुर पति के तरफ से नशे में धुत होकर प्रताड़ित करने से नाराज होकर 7 जून की रात करीब 10.25 बजे वह सुरक्षित पलायन करने के लिए अपने ससुराल से निकल पड़ी। जैसे ही वह बैरममपुर बरवा के निकट जय बाला एजेंसी के पास पहुंची वह रास्ता भटक गई। रास्ता भटकने से महिला वहीं पर ही बैठ गई। इस बीच, सुनील यादव नामक व्यक्ति ने डायल 112 पुलिस टीम के पीआरबी संख्या 2551 को सूचना दी। सूचना मिलने पर कमांडर/उपनिरीक्षक राम नायक यादव, सब कमांडर/कांस्टेबल प्रदीप सिंह, सब कमांडर/कांस्टेबल सीमा यादव व होमगार्ड चालक सरयू प्रसाद समेत पुलिस टीम वहां पहुंच गई। डायल 112 पुलिस टीम ने पीड़ित महिला ज्योति को अपनी गाड़ी में बिठाया और औलियापुर ससुराल में ले जाकर उसके पति को सुपुर्द कर दिया। डायल 112 पुलिस टीम ने उसके पति को नसीहत दी कि वह अपनी पत्नी के साथ गलत व्यवहार न करें अन्यथा उसे विधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इस गुडवर्क पर डायल 112 पुलिस टीम की सराहना हो रही है।