अंबेडकरनगर। 11 दिसंबर, 2022 ( टांडा से अधिवक्ता व पत्रकार जावेद सिद्दीकी की रिपोर्ट )
यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद ने यहां शिक्षा जागरूकता सम्मेलन के बाद हुई बातचीत में यह बात साफ कर दी कि मदरसों के सर्वे से मदरसों का फायदा ही हुआ है। यूपी में मदरसे अपडेट हो गए हैं, यह आंकड़ा पूरी तरीके से आ गया है कि कितनी मदद से मान्यता प्राप्त है और किन मदरसों को मान्यता अब तक नहीं मिली है
मान्यता न मिलने वाले मदरसों में किन-किन मदरसों को मान्यता दिए जाने की जरूरत है। वे बोले की मदरसों का जब सर्वे शुरू हुआ तो तरह-तरह की भ्रांतियां भी फैली। लेकिन मदरसों जिम्मेदार लोगों को समझा-बुझाकर सर्वे कार्य को पूरा कर लिया गया। सर्वे से फायदा ही मिलेगा शासन को यह अवगत करा दिया गया है कि कितने मदरसों को अभी मान्यता की जरूरत है उम्मीद है कि ऐसे सक्षम मदरसों को मान्यता जल्दी ही मिल जाएगी। उनका कहना है कि मदरसों की तरक्की के लिए शासन अपना कार्य कर रहा है लेकिन हमें अपना कार्य करना होगा मदरसों में दी जाने वाली शिक्षा का स्तर पहले से अधिक उठाना होगा मदरसों में लड़कियों की शिक्षा का विशेष ध्यान देना होगा, मदरसों में लड़कियों की शिक्षा महिलाओं द्वारा ही दी जाए इसके लिए महिला शिक्षक की नियुक्ति करनी होगी। उन्होंने साफ कहा कि पर्दा जरूरी तो है लेकिन इतना भी ना हो कि खातून शिक्षा पा ना सके। शिक्षा जागरूकता सम्मेलन तभी सफल होगा जब महिलाओं को मदरसों की शिक्षा से सीधे तौर पर जोड़ा जाएगा। वह बोले कि ऐसे सम्मेलन में शिरकत करने के बहाने मदरसों में जाकर खुद देखें कि वहां शिक्षा कैसे दी जा रही है मदरसों के बच्चों के लिए कितना इंतजाम है। बताते चलें कि मदरसा कंजुल वॉल्यूम के प्रबंधक तुफैल अख्तर की पहल पर शिक्षा जागरूकता का जो सम्मेलन टांडा में हुआ उसमें पूरे जिले के मदरसों के प्रधानाचार्य प्रबंधक शामिल रहे।तुफैल अख्तर के बेहतर प्रयास की सराहना भी की गई। टांडा में आयोजित शिक्षा जागरूकता सम्मेलन काफी सफल रहा इस शिक्षा जागरूकता सम्मेलन में पूर्व चेयरमैन हजरत सुल्ताना मौलाना जियाउद्दीन कादरी तारिक मंजूर वहीद उल्लाह खान वाहन ने भी अपने विचार रखे इस शिक्षा जागरूकता सम्मेलन में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक अधिकारी छोटेलाल ने बताया कि जनपद में 622 मदरसे मान्यता प्राप्त व 12 मदरसे अनुदानित है। शिक्षा जागरूकता के इस सम्मेलन में प्रमुख रूप से हाजी अशफाक अहमद अंसारी , पूर्व चेयरमैन हजरत सुल्ताना ,शरीफ अंसारी तारीक मंजूर,हाजी महमूद आलम अंसारी व अन्य तमाम लोग शामिल रहे।