अंबेडकरनगर। 11 दिसंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी
जिले के शुक्लबाजार कें मेन मार्केट में एक होटल के पास शनिवार रात करीब सवा नौ बर्जे यों और कई बाइक से आए एक पक्ष के लोगों ने धावा बोला। इस दौरान तमंचे के बल पर लाठी-डंडे व लोहे की सरिया से दूसरे पक्ष के कई लोगों को निर्ममतापूर्वक पिटाई की गई। हवाई फायरिंग की भी खबर है। इस मामले में बसखारी पुलिस ने 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास करले, बलवा, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौज करने समेत करीब एक दर्जन धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने कुछ घायलों का मेडिकल भी कराया है।
बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि करीब 09.15 बजे काली स्कार्पियों और बाइक से 25-30 की संख्या में आए अज्ञात लोगों ने हाथ में कट्टा, लोहे का राड ,चाकू से लैस हमलावर फिरोज नाम के युवक को मारने-पीटने लगे। फिरोज अपनी जान बचाकर घर में भागा तभी उसके पीछे दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचे। बताया यह भी जाता है कि इस दौरान हवाई फायरिग भी की गई। इस बीच, फायरिंग की आवाज सुन कर 75 वर्षीय मो. लतीफ आ गए। उन्होंने जब मना करना चाहा तो उनको भी हमलावरो ने खूब मारे-पीटे और कानपटी में कट्टा सटाते हुए बोले ज्यादा मत चिल्लाओ नही तो जान से मार डाले जाओगे। इतने में लतीफ बेहोश हो गए। इतना ही नहीं दबंगों ने गोविन्द जायसवाल के होटल में घुसकर मारा-पीटा और उसकी बाइक को तोड दिए। आलापुर सीओ एसके सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। बसखारी थाने के एसएसआई अमरनाथ यादव ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि घायल वृद्ध मो. लतीफ और फिरोज का मेडिकल भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 25-30 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी मो. नासिर कुरैशी ने बताया कि उक्त मामले लगातार दबिस दी जा रही है कुछ लोगों को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। उधर, शुक्लबाजार के स्थानीय दुकानदारों और व्यवसाइयों ने रविवार को उक्त घटना के विरोध में अपनी दूकाने बन्द रखीं और मांग कि इस घटना का पुलिस खुलासा कर कठोर कार्रवाई करे।