अंबेडकरनगर। 11 सितंबर, 2024
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार शाम को निकाय कर्मियों की टीम के तरफ से पूर्व सांसद मौलाना मुजफ्फर हुसैन किछौछवी प्रवेश द्वार उतारे जाने पर काफी हंगामा हो गया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए देर शाम तक कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी।
लगातार 15 वर्शों तक चेयरमैन रह चुकीं पूर्व चेयरमैन दुर्गावती देवी के किछौछा नगर में आवास के ठीक सामने वर्शों पहले पूर्व सांसद मौलाना मुजफ्फर हुसैन किछौछवी प्रवेश द्वार लगाया गया था। बुधवार शाम करीब चार बजे किछौछा नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम गाड़ी, क्रेन लेकर उक्त बोर्ड को नीचे उतरवाने के लिए पहुंच गई। चूंकि बोर्ड काफी बड़ा था। इसलिए बोर्ड के कई हिस्सों को धीरे-धीरे खोल कर नीचे कर्मचारियों ने नीचे रखना शुरू किया। इसकी खबर फैलते ही पूर्व सांसद के परिजन और काफी भीड़ पहुंच गई और इसका विरोध करना शुरू किया। हंगामा होता देख बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने मय फोर्स के साथ स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गए। खास बात यह है कि मौलाना मुजफ्फर हुसैन किछौछवी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय गैर जनपद से सांसद निर्वाचित हुए थे और उस जमाने में उनकी काफी शोहरत व इज्जत थी। यही कारण है कि उनके नाम का बोर्ड उतारते ही किछौछा नगर में हंगामा होने लगा। खबर लिखे जाने तक सीओ सिटी देवेंद्र कुमार किछौछा नगर पंचायत कार्यालय में कैंप किए हुए थे। उधर, ईओ किछौछा संजय कुमार जैसवार ने बताया कि कुछ माह पहले किछौछा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में एक प्रस्ताव पारित हुआ था। इसी क्रम में यह बोर्ड उतारा गया है। नए नामकरण वाले बोर्ड को लगाया जाएगा।