अंबेडकरनगर। 30 दिसंबर, 2024
पंजाब नेशनल बैंक शाखा अशरफपुर किछौछा से नमकीन फैक्ट्री के लिए लोन लेना एक ग्राहक को काफी महंगा पड़ा है। ऋण बकाया धनराशि 31 लाख 76 हजार तीन सौ दस रुपए और ब्याज की रकम समय से अदा न करने पर बसखारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पीएनबी व न्यायालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने सोमवार को संबंधित बकाएदार ग्राहक की टांडा रोड ( एनएच 233 ) पर बेशकीमती जमीन को कुर्क ( एटैच ) कर दिया।
बसखारी ब्लाक के ग्राम बढ़ियानी खुर्द निवासी कृष्ण देव वर्मा ( केडी ) ने वर्ष 2016-17 में पंजाब नेशनल बैंक शाखा अशरफपुर किछौछा से लाखों रुपए का लोन लिया था। कृष्ण देव वर्मा बैंक का बकाया पैसा जमा नहीं कर रहा था। रिकवरी ऑफिसर ऋण वसूली अधिकरण इलाहाबाद में पारित आदेश दिनांक 29.11.2023 के क्रम में सोमवार ( 30 दिसंबर ) को कृष्ण देव वर्मा की काफी महंगी जमीन को कुर्क ( एटैच ) कर लिया गया। कुर्क करने की कार्रवाई में एडवोकेट कमिश्नर डीआरटी अविनाश जायसवाल, पीएनबी के लॉ ऑफिसर संतोष कुमार वर्मा, पीएनबी के संबंधित शाखा प्रबंधक अरूण चौरसिया, उपनिरीक्षक रवि यादव, कांस्टेबल सुरजीत वर्मा समेत अन्य शामिल रहे।