अंबेडकरनगर। 10 सितंबर, 2024
अंबेडकरनगर जिले के टांडा विधानसभा सीट के विधायक व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की अगुआई में मंगलवार ( आज ) को उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकभवन, लखनऊ में प्रमुख सचिव हथकरघा आलोक कुमार से मुलाक़ात की।
प्रतिनिधिमंडल ने बुनकरों की समस्याओं से संबंधित 10 सूत्री ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस दौरान प्रमुख सचिव हथकरघा श्री कुमार से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई जो काफी संतोषजनक रही।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा के साथ हाजी इफ़्तेख़ार अहमद अंसारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुनकर सभा, तफ़ज़ुल हुसैन बाराबंकी, हाजी राजू गोरखपुर, अकील अहमद वाराणसी व रईस अंसारी टांडा ( अंबेडकरनगर ) शामिल रहे।
