नई दिल्ली । 26 फरवरी, 2022 ( न्यूज फ्लोर डेस्क )
यूक्रेन पर आज रूसी हमले का तीसरा दिन है। रूसी लड़ाकू हवाई जहाज यूक्रेन के कई शहरों में लगातार बमबारी कर रहे हैं। यूक्रेन की राजधानी किएव में रूसी सैनिकों और यूक्रेन के सैनिकों के बीच लगातार भीषण जमीनी लड़ाई जारी है। इस बीच, राजधानी कीएव में फंसे भारतीय छात्रों का कहना है कि शहर में ख़ौफ़ और अफ़रा-तफ़री का माहौल है। उधर, राष्ट्रपति पुतिन की यूक्रेन के खिलाफ की जा रही सैन्य कार्रवाई के खिलाफ रूस की जनता सड़क पर उतर कर सैन्य कार्रवाई विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। रूसी सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।
रूस के इस आक्रमण के बीच भारत अपने नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने के एक प्लान पर अमल कर रहा है। इस प्लान के तहत शुक्रवार को 470 भारतीय छात्रों का पहला जत्था/समेह यूक्रेन से बाहर निकल कर रोमानिया की सीमा पर पहुंच गया। हालांकि इन्हें अभी तक भारत नहीं लाया जा सका है। लेकिन प्रक्रिया जारी है। यूक्रेन में अभी 20,000 से अधिक भारतीय नागरिक रहते हैं, जिनमें से अधिकतर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र हैं। ये छात्र यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रहते हैं।
खास बात यह है कि गुरुवार को यूक्रेन पर रूसी हमले शुरू होने से दो दिन पहले एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर बी-787 विमान 200 से अधिक भारतीय नागरिकों को भारत लेकर आया. लेकिन अगले विमान को यूक्रेन पहुंचने से पहले ही वापस लौटना पड़ा, क्योंकि तब तक रूस का आक्रमण शुरू हो चुका था और यूक्रेन का एयर स्पेस बंद हो चुका था। लेकिन भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकाल कर स्वदेश लाने की तैयारी में जी-जान से जुटी हुई है
कवरेज- नौशाद खां अशरफी/वसीम रजा/ अभिषेक शर्मा राहुल