अंबेडकरनगर। 25 फरवरी, 2022
उप्र के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मौलाना जफर मसूद किछौछवी अब नहीं रहे। शुक्रवार भोर में नई दिल्ली के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। वे करीब 60 वर्ष के थे। शनिवार सुबह में किछौछा दरगाह में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
2012 से लेकर 2017 तक सपा सरकार में मौलाना जफर मसूद किछौछवी उर्फ दुन्नू मियां मत्स्य विभाग के चेयरमैन रहे। किछौछा दरगाह में पूर्व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव समेत सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत अन्य नेताओं से उनके काफी नजदीकी संबंध थे। सड़क मार्ग से नई दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर किछौछा स्थित पैतृक आवास पर लाया जा रहा है। उधर, टांडा से सपा विधायक प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा ने दिवंगत दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मौलाना जफर मसूद किछौछवी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढंस बंधाया। एमएलसी हीरालाल यादव, सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, पूर्व एमएमसी विशाल वर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी, बसपा प्रत्याशी शबाना खातून, चेयरमैन प्रतिनिधि गौस अशरफ, मोहम्मद एबाद, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, सै. फैजान अहमद चांद, अहमद हुसैन खां जंग बहादुर, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, आले मुस्तफा छोटे बाबू, दस्तगीर अहमद, पूर्व चेयरमैन किछौछा दुर्गावती यादव, वरिष्ठ सपा नेता चंद्रभान यादव, रईस खां, सभासद जहीन अब्बास, युवा सपा नेता नरेंद्र यादव, राज खान, सलमान सिद्दीकी समेत अन्य लोगों ने दुःख का इजहार किया है।