अम्बेडकरनगरं। 16 अगस्त, 2022 सिटी रिपोर्टर अमित दूबे
ब्रेनसीड इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ध्वजारोहण के साथ-साथ स्कूल के नंन्हे मुन्हे बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुतियां भी दी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व से अवगत कराया गया। बच्चो ने गीत व नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन द्वारा समान्नित किया गया। जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को मनाने की सार्थकता तभी है, जब हम महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करें। इसके पूर्व विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ ज्ञानदीप वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर चेयरपर्सन डॉ रजनी चौधरी, उप प्रधानाचार्य वर्तिका नागर, डॉ बी.ड़ी वर्मा, डॉ अमित पटेल, डॉ विजय यादव, डॉ अमृता यादव, डॉ जहीर अहमद, डॉ उजमा कौशर, डॉ राजेश गुप्ता, व अन्य स्कूल के स्टॉप उपस्थित रहे ।