अंबेडकरनगर। 20 फरवरी, 2025
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
विद्युत उपकेंद्र दरगाह किछौछा ( खसरोपुर ) के दरगाह फीडर, मसड़ा फीडर और सरदारनगर फीडर समेत तीन फीडरों से दो दर्जन से अधिक गांवों, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह तथा किछौछा नगर पंचायत के कई वार्डों में शुक्रवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती रहेगी। बिजली की यह कटौती संभवतः शुक्रवार से लेकर मंगलवार तक अर्थात् पांच दिनों तक जारी रहेगी।
सब स्टेशन दरगाह किछौछा ( खसरोपुर ) के अवर अभियंता मुन्ना यादव ने बताया कि 33 हजार मेन लाइन के कई खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तथा 33 हजार के खंभों की विद्युत तार कई जगह काफी जर्जर हो चुका है। शुक्रवार से लेकर 25 फरवरी तक सभी क्षतिग्रस्त खंभों व तारों के बदलने के कार्य का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित समय से पहले यदि सभी जरूरी कार्य पूर्ण हो जाते हैं तो मंगलवार से पहले ही पूर्व की भांति आपूर्ति बहाल की जाएगी। अन्यथा बुधवार से विद्युत आपूर्ति पहले की तरह शुरू की जाएगी। खास बात यह है कि विद्युत कटौती का व्यापक असर प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के किछौछा दरगाह पर आने वाले देश भर के जायरीनों पर पड़ने वाला है। मसड़ा, मुजाहिदपुर, मोतिगरपुर, हरैया, बेलापरसा, भगाहीं, दौलतपुर समेत दो दर्जन गांवों में भी बिजली कटौती जारी रहेगी। इसके अलावा किछौछा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भी बिजली कटौती रहेगी।
