अंबेडकरगनर। 07 अगस्त, 2021
यूपी टीजीपी परीक्षा को लेकर जिले के टांडा के किसान इंटर कॉलेज में बवाल हो गया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें सील टूटे हुए प्रश्न पत्र दिया गया जबकि प्रशासन ने आरोप का खंडन किया है। गुस्साए छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। शनिवार को प्रथम पाली में टीजीटी की परीक्षा किसान इंटर कॉलेज में नहीं हो सकी है।
उपजे के विवाद के बाद डीएम सैमुअल पॉल एन, एसपी आलोक प्रियदर्शी फोर्स के साथ किसान इंटर कॉलेज पहुंचे। प्रशासनिक अहलकारों ने काफी समझाया बुझाया लेकिन हंगामा करने वाले छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। जिससे किसान इंटर कॉलेज में टीजीटी की प्रथम पाली की परीक्षा नहीं हो सकी। बवाल के बाद परीक्षार्थियों को विद्यालय के गेट से बाहर किए जाने के क्रम में पहले महिला परीक्षार्थियों को विद्यालय के बाहर किया गया उसके बाद पुरुष परीक्षार्थी भी बाहर आने लगे। एडीएम पंकज वर्मा के साथ कुछ परीक्षार्थियों के द्वारा नोंक-झोंक की भी खबर है। बरहाल हंगामे के बाद आधा दर्जन परीक्षार्थियों को शांति भंग करने के आरोप में टांडा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन्हें देर शाम उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने की तैयारी जारी थी। विद्यालय में सीट व्यवस्था लापरवाही की भी चर्चा- किसान इंटर कॉलेज में टीजेपी की परीक्षा में जिन कमरों में परीक्षार्थियों को बैठाया जाना था सीटिंग व्यवस्था में भी लापरवाही की बात काफी चर्चा में है। एक अलग कक्ष में कुछ अलग परीक्षार्थियों को बैठाया जाने की व्यवस्था भी काफी चर्चा में है।