अंबेडकरनगर। 11 नवंबर, 2021
कुएं में सांप देख रही महिला अचानक कुएं में गिर गई। पुलिस ने महिला को सकुशल निकालने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आखिरकार पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस अप्रत्याशित घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गुआपाकड बाजार की है। गीता पुत्री राम आसरे मौर्य ( 35 वर्ष ) जिसकी शादी जौनपुर जिले में हुई थी। परंतु पति की मृत्यु हो चुकी है। गीता मायके व ससुराल में बारी-बारी रहकर जीवन यापन करती थी। गीता गुरुवार दोपहर में घर के सामने कुएं में सांप देखने गई तभी अचानक कुएं में गिर गई। कुएं में गिरने के बाद परिजनों व आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी दुर्गेश मिश्र अपनी टीम के साथ पहुंचे और लोगों को कुएं में उतार कर गीता को बाहर निकलवाने का प्रयास किया लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। काफी देर बाद कुए से शव को निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पास सिर्फ एक बच्चा है। अब गीता के बच्चे की परवरिश कैसे होगी, हर किसी के जुबान पर यही चर्चा है।