लखनऊ, 11 जुलाई 2021
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बने आनंद कुमार दूबे ने रविवार को औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन वह पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ करेंगे। विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप का जवाब आंकड़ों और सबूत के साथ देंगे। मऊ जिले के निवासी आनंद कुमार दूबे को पत्रकारिता क्षेत्र का काफी लंबा अनुभव रहा है। इसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि परिवारिक राजनीति पृष्ठिभूमि के चलते सदैव राजनीति में रुचि बनी रहती थी। लोग अक्सर बताते रहते थे कि राजनीति में आने के लिए बहुत पैसा और पावर चाहिए लेकिन मेरे मामले यह सब मिथ्या साबित हुई है।

आनंद कुमार दूबे ने संभाला प्रदेश प्रवक्ता का कार्यभार
-
Next
सुनिश्चित हो कि एमडीए के दौरान, कोई भी लाभार्थी दवा से वंचित न हो : जय प्रताप सिंह, उप्र के 12 जनपदों में 12 जुलाई से शुरू होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (आईडीए) कार्यक्रम का केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से जनपद खीरी में किया वर्चुअल शुभारम्भ