टांडा/अंबेडकरनगर 29 जुलाई, 2023
जावेद सिद्दीकी अधिवक्ता व पत्रकार
जिले के टांडा के जुड़वा कस्बे मुबारकपुर की तीन बेटियों ने कमाल कर दिया । नारी सशक्तिकरण के दौर में मुबारकपुर कस्बे की तीन बेटियों ने घर पर रहकर ऑनलाइन तैयारी करते हुए नेट की परीक्षा में सफल होते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने में कामयाबी हासिल की है।
खास की बात तो यह है कि इनमें दो बेटियां ने मुबारकपुर के मदरसे से ही शिक्षा हासिल की है और तीसरी बेटी ने मुबारकपुर के लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज से की शिक्षा प्राप्त की है।
नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली दो बेटियां बुनकर परिवार से ही जुड़ी हैं। तीनों बेटियां एक दूसरे को नेट की तैयारी में सहयोग करती रही और तीनों एक-दूसरे की सहपाठी भी है। मुबारकपुर निवासी बुनकर इम्तियाज अहमद की बेटी सानिया फिर्दोस व वकील अहमद की बेटी अलीशा एरम दोनों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा नूर ए हक गर्ल्स इंटर कॉलेज मुबारकपुर के मदरसे से ही उत्तीर्ण की है। दोनों ने ही आदर्श कन्या महाविद्यालय जियापुर से बीएससी और एमएससी किया है। वहीं तीसरी बेटी जीनत फातमा ने लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा , परस्नातक व बीएड आदर्श कन्या महाविद्यालय जियापुर से किया है।
तीनों के प्राप्त अंक में बहुत अंतर नहीं है। सानिया फिर्दोस ने जहां 300 में 184 अंक हासिल किया। वहीं अलीशा ने 170 अंक प्राप्त किया। वही उर्दू विषय में महारत रखने वाली जीनत फातमा को 202 अंक मिले हैं।
बोली सानिया व अलीशा……….. घर रहकर भी पाई जा सकती है सफलता। नेट में सफलता प्राप्त करके असिस्टेंट प्रोफेसर बनने वाली है। सानिया और अलीशा का दावा है कि घर पर रहकर भी ऑनलाइन तैयारी करके नेट जैसी परीक्षा में सफलता आसानी से पाई जा सकती है। इन बेटियों ने दूसरी बेटियों से अपील की है कि वे नेट जैसी की तैयारी अच्छे ढंग से करके सफलता प्राप्त करने के लिए आगे आए।