अंबेडकरनगर। 09 अप्रैल, 2022
बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम मरौचा में बीती रात क्षेत्र का एक शातिर बदमाश व एचएस अपराधी की लाठी-डंडे से जबरदस्त पिटाई की गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन देर रात में उसकी मौत हो गई। मृतक एचएस अपराधी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद व आधा दर्जन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
बसखारी पुलिस के तरफ से जारी प्रेस नोट के अनुसार एचएस अपराधी शेर बहादुर यादव ( मोनू ) पुत्र भगौती यादव निवासी मरौचा गांव के नहर पुलिया के पास शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे बैठा था। इस बीच, संदीप शुक्ला पुत्र मनीराम शुक्ला निवासी सेमउर खानपुर थाना हंसवर अपनी रिश्तेदारी में मरौचा में दिवाकर तिवारी के घर पर आ रहे थे। एचएस अपराधी शेर बहादुर यादव गाली-गलौज करते हुए संदीप शुक्ला को मारने-पीटने लगा। शोर मचाने पर रिश्तेदार दिवाकर तिवारी पुत्र विजय नरायन तिवारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से काफी मारपीट हुई। जिससे एचएस अपराधी शेर बहादुर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके उपरांत एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया और बीती रात करीब 12.30 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक एचएस अपराधी के भाई बिनय यादव के तरफ से तहरीर दी गई है। एसओ बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि संदीप शुक्ला व दिवाकर तिवारी समेत दो नामजद व आधा दर्जन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
मरौचा गांव में लाठी-डंडे से हुई जबरदस्त पिटाई से भले ही हिस्ट्रीशीटर अपराधी शेर बहादुर यादव उर्फ मोनू की मौत अस्पताल में हो गई हो। लेकिन दरअसल उसके खिलाफ एक-दो नहीं बल्कि 13 गंभीर मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। वह रहने वाला बसखारी थाना क्षेत्र का था। लेकिन थाना जलालपुर, मालीपुर, अहिरौली, आलापुर, राजेसुल्तानपुर, कोतवाली अकबरपुर व बसखारी थाना समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उसका अपराध का आतंक सिर चढ़कर बोलता रहा है। यही कारण है कि जनपद के सात थानों में उसके खिलाफ कुल 13 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। अधिकांश मुकमदे हत्या का प्रयास करने, हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट, छिनैति, व माल बरामदगी तक के हैं।