अंबेडकरनगर। 06 अप्रैल, 2022
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पर तैनात महिला चिकित्सक की तरफ से ऑपरेशन से प्रसव कराने के नाम पर गर्भवती महिला के परिजनों से एक मोटी रकम की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक, स्वास्थ्य मंत्री, सूबे के मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र के जरिए कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि बसखारी निवासी अखिलेश कुमार सोनी अपनी पत्नी नेहा सोनी की डिलेवरी कराने के लिए सीएचसी बसखारी पर गए हुए थे। इस दौरान एक महिला चिकित्सक ने तुरंत ही ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया। महिला चिकित्सक के तरफ से जरूरी उपकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध न होने का हवाला दिया गया। उपकरण समेत जरूरी सामानों की सूची थमाते हुए कहा गया कि इसे बाहर से लेकर आइए। लेकिन गर्भवती महिला के पति अखिलेश कुमार ने असमर्थता जताते हुए कहा कि बाहर से वो कोई सामान नहीं खरीद पाएंगे। वह अनुरोध करते रहे कि उनकी पत्नी का प्रसव करवा दिया जाए। जिसके क्रम में महिला चिकित्सक ने 10,000 रुपए की मांग की। आरोप है कि महिला चिकित्सक की डिमांड न पूरी हाने पर ऑपरेशन नही किया गया। पीड़ित परिजन गर्भवती महिला को लेकर सीएचसी बसखारी से बैरंग वापस लौट गए। बाद में एक प्राइवेट अस्पताल में महिला का प्रसव कराया गया। भुक्तभोगी पति अखिलेश सोनी ने सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक, स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। उधर, सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिजनों के तरफ से उन्हें एक शिकायती प्रार्थना प्राप्त हुआ है। इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। जांचोंपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।