लखनऊ, 26 दिसंबर 2021
ग्रीट ताइक्वांडो एकेडमी के बच्चों का रविवार को बेल्ट प्रमोशन हुआ। ब्लैक बेल्ट प्रतिभा शुक्ला, प्रदीप शुक्ल, सृष्टि अपार्टमेंट समिति के सचिव विवेक शर्मा ने बच्चों को प्रमोशनल बेल्ट पहनाई साथ में इसका बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया।
कोच अंशुमान मुखर्जी ने बताया कि ताइक्वांडो सीखने वाले 11 बच्चों का रविवार को बेल्ट प्रमोशन हुआ। इसमें नौ बच्चे यलो बेल्ट और दो बच्चों को क्रमशः ग्रीन और ब्ल्यू बेल्ट दिया गया। नौ बच्चों में देवेश त्रिपाठी, शासमित सिंह, आराध्य, देवशीष, दर्श, गुरकीरत, नावया, तनिशी और राघव को यलो बेल्ट मिला जबकि पावनी ब्ल्यू बेल्ट से प्रमोट हुई। वहीं आयुष को ग्रीन बेल्ट से नवाजा गया। ताइक्वांडो के कोच अजीत द्विवेदी ने बताया कि आजकल बच्चों के खानपान के साथ शारीरिक क्षमता पर खास देने की आवश्यकता है। लखनऊ ताइक्वांडो एसोसिएशन के बैनर तले ग्रीट ताइक्वांडो एकेडमी की तरफ से सृष्टि अपार्टमेंट में सुबह और शाम ताइक्वांडो की क्लास चलती है।