टांडा/अंबेडकरनगर। 16 मई, 2025
वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट जावेद सिद्दीकी
जनपद अंबेडकर नगर की टांडा तहसील 1882 की काफी पुरानी है लेकिन इस तहसील में अब तक कोई कोई महिला उप जिलाधिकारी नहीं आई थी। यह पहला मौका है कि जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने टांडा में पहली महिला उप जिलाधिकारी श्रीमती रेनू को तैनात किया है ।
श्रीमती रेनू यहां करीब सवा महा पूर्व उप जिला अधिकारी न्यायिक के पद पर आसीन थी। वह न्यायिक कार्य ही देख रही थी ,लेकिन जिलाधिकारी के नए आदेश से श्रीमती रेनू उप जिलाधिकारी / उप जिला मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हुई है । जब से श्रीमती रेनू ने कार्यभार ग्रहण किया है तब से एक परिवर्तन सा दिख रहा है आधी आबादी /महिलाओं की एक जमात जनसुनवाई में पहुंचकर नई उप जिलाधिकारी श्रीमती रेनू से अपनी समस्याओं को बताती हैं और उप जिलाधिकारी श्रीमती रेनू उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक प्रयास करती दिख रही है बड़े ,बुजुर्ग सभी तरह के पीड़ित उप जिलाधिकारी श्रीमती रेनू से एक नई आशा उम्मीद रख रहे हैं।टांडा अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित नई उप जिलाधिकारी श्रीमती रेनू व उप जिला अधिकारी न्यायिक राहुल गुप्ता के परिचय समारोह में बोलती हुई उप जिलाधिकारी श्रीमती रेनू ने कहा बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाए रखते हुए वादकारियों के हित में त्वरित गति से न्यायिक कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खतौनी के गलत अंश निर्धारण को सही करने की जो प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है, उसके अविवादित मामलों का निस्तारण समयबद्धता के साथ पूरा होगा। कागजात दुरूस्ती के मामले में भी वादकारियों को तहसील का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। अविवादित मामलों के शीघ्र निस्तारण का प्रयास रहेगा। जनसुनवाई में लोगों के शिकायतों के निस्तारण की प्राथमिकता भी रहेगी। वहीं उप जिलाधिकारी न्यायिक राहुल गुप्ता ने कहा कि बार बेंच के बीच तालमेल बेंच द्वारा निष्पक्ष कार्यों से ही बनता है बेंच अपने निष्पक्ष कार्य व कर्तव्य में पीछे नहीं रहेगा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम ने वादकारियों की समस्याओं से पीठासीन अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि अधिवक्ताओं ने जिन समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षण किया है, उस समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कर लिए जाने से वादकारियों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।
