अंबेडकरनगर। 20 अगस्त, 2022 नौशद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल/ अकरम वसीम सोनू
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह से लेकर बसखारी तक संपर्क मार्ग का मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है। कार्य शुरू होने से दरगाहवासियों और देश भर से आने वाले जायरीनों में खुशी की लहर देखी गई है।
पिछले कई महीनों से किछौछा दरगाह से लेकर बसखारी तक तथा किछौछा नगर से लेकर किछौछा नगर पंचायत तिराहे तक संपर्क मार्ग टूट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। किछौछा चेयरमैन शबाना खातून, और ईओ किछौछा मनोज सिंह के तरफ से कई बार संबंधित विभाग व उच्चाधिकारियों से बाकायदा पत्र लिख कर इस बदहाल सड़क का नवर्निर्माण कराने के लिए आग्रह भी किया गया था। लेकिन हिन्दुस्तान अखबार ने इसी 13 अगस्त को सड़क जर्जर, कैसे मनेगा मखदूम साहब का उर्स शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। खबर का यह असर हुआ कि 18 अगस्त से लोक निर्माण विभाग ने इस बदहाल सड़क का मरम्मम व नवनिर्माण शुरू कर दिया है। सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 636 वां सालाना उर्स शुरू होने में मात्र चंद दिन शेष बचे हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग युद्ध स्तर पर इस संपर्क मार्ग का मरम्मत व पिच लेपन कार्य में जुट गया है। सभासद जहीन अब्बास, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सै. आले मुस्तफा, मोहम्मद अशरफ समेत दरगाह से जुड़े अन्य लोगों ने मीडियाकर्मियों का आभार प्रकट किया है।