अंबेडकरनगर। 19 अगस्त, 2022
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर 636 वें सालाना उर्स के सिलसिले में शुक्रवार को किछौछा नगर पंचायत कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया था। सीओ सिटी, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम टांडा, तहसीलदार, ईओ किछौछा, चेयरमैन समेत किछौछा दरगाह से जुड़े कई पक्षों के लोग मौजूद थे।
मीटिंग शुरू होती कि उससे पहले ही एडीएम अशोक कुमार कन्नौजिया वहां मीडियाकर्मियों की मौजूगी से खुश नहीं दिखे और मौजूद सभी मीडिया कर्मियों को मीटिंग हाल से बाहर जाने को कहा। मीडियाकर्मी यह समझाते रहे कि उर्स मेला के दौरान प्रशासन की तैयारी व व्यवस्था को देखने व कवरेज करने के लिए ही आए हुए हैं। लेकिन एडीएम ने मीडियाकर्मियों के अनुरोध को अनसुना कर दिया। इसके बाद मीडियाकर्मी मीटिंग हाल से नाराज होकर बाहर चले गए। वहां करीब दर्जनभर मीडियाकर्मी मौजूद थे।
