अंबेडकरनगर। 03 फरवरी, 2023
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
संसद में पेश वर्ष 2023-24 के बजट में मध्यम वर्ग को तमाम राहत देते हुए समाज के गरीब वर्गों के लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दरियादिली दिखाते हुए पिटारा खोला है। नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में पिछले वर्ष के हिसाब से 66 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। आवास से वंचित तमाम गरीब लोगों के लिए ये खबर खुशियों की सौगात लेकर आई है। 2015 से शुरू हुई इस योजना से काफी संख्या में गरीबो, वंचितों को पक्के मकान का मालिक बनने का अवसर मिला है लेकिन जो लोग इससे छूट गए हैं, बजट आने के बाद ऐसे लोगो के अरमानों को एक बार फिर पंख लग गए है। हिदुस्तान ने कुछ लोगों ने अपने अनुभव साझा किया जो अभी तक पात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ नही उठा पाए हैं।
किछौछा नगर पंचायत निवासी ठेला लगा कर मूंगफली बेच कर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले रामकीरत ने एक वर्ष पूर्व प्रधानमत्री आवास योजना में आवास के लिए आवेदन किया था। लेकिन अब तक उन्हें आवास का लाभ नहीं मिला है। बजट में पिछले साल के मुकाबले इस बार पीएम आवास की धनराशि बढ़ाने से इन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही वे आवास सुविधा का लाभ पाने में सफल होंगे। वासदेव नगर निवासी विधवा यशोधरा देवी का छोटा लड़का चार्ट की दुकान लगाता है। एक वर्ष पूर्व उन्होंने भी आवास के लिए आवेदन किया था। लेकिन अब तक उन्हें आवास का लाभ नहीं मिला है। नए बजट से उन्हें आस जगी है कि जल्द ही मकान बनने का सपना साकार होगा। पान विक्रेता राजू चौरसिया काफी गरीब हैं। उनका सपना है कि जल्द ही नए बजट के अनुसार उन्हें आवास सुविधा का लाभ मिले। शिक्षित बेरोजगार सलाहुद्दीन अभी भी अपने परिजनों को लेकर कच्चे मकान में किसी तरह जिंदगी गुजार रहे हैं। नए बजट में पीएम आवास में 79000 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने पर उनका कहना है कि हम बेघर लोगों के लिए वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने खास ख्याल रखा है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
गरीब बेघर लोगों को नए बजट से एक अदद मकान की हरसतें, पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत के इजाफा का प्रावधान
-
Next
अब होगा कैंसर पर वार : प्रदेश में कैंसर बीमारी पर चौतरफा हमला बोलने की तैयार हो रही है खास रणनीति कैंसर की पहचान करने के लिए सीएचओ होंगे प्रशिक्षित, करेंगे स्क्रीनिंग, नियमित टीकाकरण में शामिल होगा सर्वाइकल कैंसर का टीका, कैंसर की जांच करने के लिए हर जिला अस्पताल में लगेगी मशीन, एनएफएचएस में पहली बार दर्ज हुए कैंसर की जांच के आंकड़े