अंबेडकरनगर। 18 फरवरी, 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 12.मार्च 2022 को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए शुक्रवार को मीटिंग हाल, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में एक जरूरी बैठक हुई। रत्नेश मणि त्रिपाठी, विशेष न्यायाधीश, एससी/एसटी एक्ट/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं सुश्री प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशनवाद नियत कर निस्तारित करवाने के लिए गहन मंत्रणा की गई। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, समस्त तहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति, अम्बेडकरनगर प्रभारी यातायात, अम्बेडकरनगर एवं नगरपालिका, टाण्डा, व नगरपंचायत, इल्तिफातगंज, किछौछा, राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज के अधिशाषी अधिकारियों साथ कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सावधानीपूर्वक बैठक का आयोजन किया गया।
विशेष न्यायाधीश, एससी/एसटी एक्ट/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिकप्री-लिटिगेशनवादो/प्रकरणों को नियत कर निस्तारित करायें एवं अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की गई।