अंबेडकरनगर। 25 अप्रैल, 2023
सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के शुक्लबाजार फीडर, हंसवर फीडर, बसखारी टाउन फीडर, दरगाह फीडर समेत आधा दर्जन से अधिक फीडरों से मंगलवार सुबह
से लेकर शाम तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प रही। इससे इलाकाई लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।
बताया जाता है कि औझापुर सब स्टेशन में आई फाल्ट के कारण सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद रही। हालांकि स्टेशन मकोइया-बसखारी में कोई फाल्ट या खराबी नहीं आयी है। खबर लिखे जाने तक सब स्टेशन मकोइया-बसखारी और औझापुर सब स्टेशन के फीडरों से बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई थी। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई मुन्ना यादव की राय जानने के लिए कई बार फोन किया गया। लेकिन उनका सरकारी मोबाइल भी सुबह से लेकर शाम तक बंद रहा।
