अम्बेडकरनगर । 05 जून, 2022
ब्रेन सीड इंटरनेशनल स्कूल बिहरोजपुर में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। रविवार को समर कैंप का समापन हुआ। समर कैंप में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व विश्व पर्यावरण दिवस पर नन्हा सा पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समर कैंप में छात्रों को म्यूजिकल चेयर, जुम्बा, मार्शल आर्ट्स, टर्टल रेस, सीड प्लांटेशन, फ़ायरलेस बुकिंग, कैंडी रेस, डक रेस, योगा, डांस, म्यूजिक, इंडोर रेस, कुकिंग, पेंटिंग, चित्रकला व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई सभी बच्चे ने अपनी अपनी रुचि के अनुसार इन समर कैंप में भाग लिया व काफी कुछ सीखा। इसके साथ ही छात्रों से सड़क सुरक्षा और चित्रकला पर अपने विचार रखने को कहा गया। समय कैंप में छात्र-छात्राओं को काफी कुछ सीखने को मिला। बच्चों ने कैंप का खूब आनंद लिया। विद्यालय के मैनेजिंग डारेक्टर डॉ जीडी वर्मा ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। उन्होंने कहा कि समय के अर्थ को समझना चाहिए और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ रजनी चौधरी ने सम्मानित किया। एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूल कैंपस में फलदार वृक्ष का पौधा रोपण किया गया समरकैंप में पहुंचे अभिभावकों ने भी अपने विचार को व्यक्त किए। और कहा इस तरीके के कार्यक्रम पर सभी अध्यापिकाओं की सराहना की इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अमित पटेल व डॉ अमृता ने बच्चों को सम्मानित किए।
इस मौके पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य वर्तिका नागर, हेजल शिवपुरी, सुरजीत साहू, आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।