अंबेडकरनगर। 11 अक्तूबर, 2021
बसखारी-जलालपुर मार्ग पर करीब पांच किलोमीटर तक सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है। मार्ग के बहुत जर्जर होने से प. बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा समेत कई राज्यों और प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में दर्शन करने आ रहे जायरीनों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। निकट भविष्य में इस समस्या के जल्द दूर होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
पिछले कई माह से बसखारी चौक से लेकर जलालपुर मार्ग पर बरौना तक करीब पांच किमी की लंबाई में सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे हैं। कई जगह करीब 50 से सौ मीटर तक गिट्टियां पूरी तरह उखड़ चुकी हैं। थोड़ी सी वर्षा होने पर बसखारी-जलालपुर मार्ग पर कई स्थानों पर जलभराव हो जाता है। इस मार्ग के बदहाल होने से वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, इलाहाबाद समेत कई जिलों और इधर फैजाबाद, बाराबंकी, श्रावस्ती, बस्ती, बहराइच, आजमगढ, बलिया समेत प्रदेश के कई जनपदों व गैर प्रांतों से किछौछा दरगाह आने वाले जायरीनों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि किछौछा नगर पंचायत प्रशासन ने इस बदहाल मार्ग का पुनर्निर्माण/मरम्मत कराने के लिए औपचारिक रूप से लोक निर्माण विभाग को पत्र भी भेजा है। लेकिन बावजूद इसके स्थिति ढाक के तीन पात जैसी बनी हुई है।