अंबेडकरनगर। 18 नवंबर, 2022
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर 40 दिवसीय अगहन मेला पूरे शबाब पर है। शुक्रवार को साप्ताहिक जुमे की विशेष नमाज के खत्म होते ही मेलार्थियों जायरीनों की दरगाह से घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया।
गोंडा, बहराइच, बस्ती, श्रावस्ती समेत पूर्वाचंल के कई जनपदों से आए हुए जायरीनों की भीड़ इस कदर थी कि ऐतिहासिक सलामी गेट से लेकर दरगाह चुंगी तिराहे तक देर शाम तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जाम लगने के कारण कई-कई घंटों तक अगहन मेले में आए हुए जायरीनों के सैकड़ों बसें फंसी रहीं। सूरते हाल यह था कि सड़क के किनारे लोगों के पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची थी। इस बार अगहन मेले में बाहर से अर्थात् गैर जनपदों से आने वाली पुलिस फोर्स नहीं दिखी। जिसके फलस्वरूप, मेले मे आए हुए जायरीनों को भीड़ की धक्का-मुक्की से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
