अंबेडकरनगर। 07 सितंबर, 2025
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बसखारी थाना पुलिस ने करीब कुछ वर्ष पूर्व आईपीसी की धाराओं में वांछित चल रहे वारंटी अपराधियों एवं मौजूदा समय में बीएनएस की धाराओं में वांछित चल रहे वारंटी अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने सात वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार करके सक्षम न्यायालय में पेश किया है।
बसखारी थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि वारंटी अपराधी राजन पुत्र रंजीत निवासी ग्राम हरैया सतनापुर को करीब 20 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है। संजय राजभर पुत्र फिरतू राजभर निवासी ग्राम बसहिया, शिवकुमार त्रिपाठी पुत्र रमाशंकर त्रिपाठी निवासी जमऊपुर, दिलीप कुमार शर्मा पुत्र राम लखन शर्मा निवासी पटना मुबारकपुर, वसीम पुत्र अब्दुल जब्बार, नसीम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासीगण शिकारी टोला, ताहिर पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी निषाद नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा समेत सात वारंटी अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इन वारंटी अपराधियों के धर पकड़ अभियान में उप निरीक्षक मयंक सिंह, उप निरीक्षक अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल क्रमशः गुफरान खान व कांस्टेबल कमलेश, महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह, कांस्टेबल मुस्तफा अंसारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।











































