अंबेडकरनगर। 07 जून, 2023
विकासखंड बसखारी में विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्यों के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बसखारी ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। ब्लॉक प्रमुख कुंवर नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन अतरिक्त मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने किया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए वे जिला पंचायत निधि से हर संभव सहयोग व योगदान देने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सभी के लिए उनके दरवाजे खुले हुए हैं। विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। एमएलसी डा. हरिओम पांडेय के प्रतिनिधि के तौर पर भाग लेते हुए भाजपा जिला प्रतिनिधि व प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्र प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि ग्राम सभाओं में पात्र लोगों को आवास सुविधा दी जानी चाहिए। कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इसका खास ख्याल रखा जाना चाहिए। सही तरीके से जीरो टैंगिंग होनी चाहिए व आवास सूची में नाम अंकित होना चाहिए। सीएचसी बसखारी प्रभारी डॉ मार्कंडेय प्रसाद ने गांव में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं टीकाकरण, गोल्डन कार्ड, समेत अन्य पर विस्तार से अवगत कराया। बसखारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज यादव ने पशुओं में गर्मी में होने वाले रोगों तथा उसके बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बीडीओ दिनेश प्रताप सिंह ने गांव में चलाए जा रहे प्रमुख कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ प्रधान संघ अध्यक्ष विजय मणि यादव, जिपं सदस्य अंगद निषाद, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत जगदंबा शुक्ला, एडीओ विनय मिश्रा, रामधनी, अयोध्या प्रसाद, ग्राम पंचायत अधिकारी रवि पटेल, सतीश यादव, अनिल कुमार, रंजन मौर्य, विकास श्रीवास्तव, राहुल यादव, मनीष यादव, अंकुर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।