अंबेडकनगर। 02 अक्तूबर, 2023
कथित रूप से मृतक व्यक्तियों के शौचालय का रुपया हड़पने और खडं़जे की ईंट उखाड़ कर बेचने की जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी के समक्ष शिकायत करना एक फरियादी को महंगा पड़ा है। प्रधान पति ने अपने साथियों को साथ पहुंचकर फरियादी को धमकी दे डाली कि शिकायती प्रार्थना पत्र वापस ले लो अन्यथा तुम्हारा काम तमाम कर दिया जाएगा।
जी हां! यह मामला है बसखारी ब्लॉक के ग्राम पूराबजगौती ( नसरुल्लाहपुर ) का। गांव निवासी जितेंद्र पुत्र शिवपूजन ने डीएम और बीडीओ के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र देकर महिला ग्राम प्रधान के ऊपर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया था। इससे खुन्नस खाए प्रधान पति मनोज अपने चंद साथियों को लेकर शिकायतकर्ता जितेंद्र के घर रात 10ः30 बजे पहुंच गए और धमकी दे डाली कि प्रार्थना पत्र वापस ले लो। पीड़ित जितेंद्र ने पुलिस अधीक्षक और बसखारी थाने में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि महिला ग्राम प्रधान के पति मनोज के ऊपर हत्या का मुकदमा पहले से दर्ज है और जेल भी काट चुका है। प्रधान पति और उसके बाबा बसखारी थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी रह चुके हैं। ऐसे में मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।