गोरखपुर/महाराजगंज/अंबेडकरनगर। 20 अक्तूबर, 2023
गोरखपुर कोतवाली से टाउन हॉल महात्मा गांधी की प्रतिमा तक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी। उधर, महाराजगंज जिले के सिसवां बाजार में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजकत्व में एक जनसभा आयोजित हुई।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले गोरखपुर में तिरंगा यात्रा और महाराजगंज में जनसभा समेत हुए दोनों कार्यक्रमों में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल, प्ऱेस क्लब दिल्ली के पूर्व सदस्य रजा रिजवी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश प्रभारी मुरारी महर्षि राज ध्वज, राष्ट्रीय साहित्य व संस्कृति मोर्चा के राष्ट्ररय अध्यक्ष कुमैल अहमद सिद्दीकी, हकीम इरफान, रहमतुल्लाह काजी, सुलतान भाई, अली अहमद,, निराले शाह समेत अन्य लोग मुख्य रूप से सहभागिता की। गोरखपुर और महाराजगंज में हुए इन दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में मुस्लिम लोगों को जोड़ने और पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में मिशन 2024 ( लोकसभा ) को फतेह करने का प्रण लिया गया।