अंबेडकरनगर। 17 जनवरी, 2023
24 जनवरी से राजस्थान के अजमेर दरगाह पर विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स पर शिरकत करने जा रहे देश के कई प्रांतों व शहरों के जायरीनों का किछौछा दरगाह में आगमन शुरू हो चुका है। यहां सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के आस्ताने पर जियारत करने व दुआ मांगने के उपरांत अकीदतमंद/श्रद्धालु अजमेर के लिए रवाना हो रहे हैं।
मंगलवार सुबह से लेकर देर शाम तक बसखारी-जलालपुर रोड पर किछौछा नगर पंचायत के पास चुंगी तिराहे पर अजमेर जाने वाली टूरिस्ट/यात्री बसों का आवागमन होता रहा। प.बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा समेत कई राज्यों के जायरीन बड़ी संख्या में आए हुए थे। अजमेरी मेला के जायरीनों के पहुंचने पर किछौछा दरगाह में काफी रौनक व चहल-पहल देखी जा रही है। करीब एक सप्ताह तक अजमेर जाने वाली यात्रियों का किछौछा दरगाह में जमावड़ा रहेगा।
