अंबेडकरनगर। 22 जनवरी, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री हैदर अब्बास चांद से खानवदए अशरफिया के सदस्य व सूफीए मिल्लत सै. नफीस अशरफ ने लखनऊ में उनके कार्यालय पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने दर्जा प्राप्त मंत्री हैदर अब्बास चांद को फूलों का गुल्दस्ता भेंट किया।
खास बात यह है कि इस मौके पर यूपी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री हैदर अब्बास चांद ने भाजपा का झंडा थमा कर सै. नफीस अशरफ की बीजेपी में शामिल कराया। सै. नफीस अशरफ का कहना है कि कुछ राजनैतिक पार्टियां मुसलमानों को डरा रही है कि भाजपा से बराबर खतरा बना हुआ है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। पीएम मोदी की अगुआई में देश का मुस्लिम समाज बहुत तेजी से भाजपा के साथ जुड़ रहा है। इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जावेद मलिक, अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री कुमैल अहमद सिद्दीकी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हकीम इरफान आजमी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, दर्जा प्राप्त मंत्री हैदर अब्बास चांद से मुलाकात के बाद सै. नफीस अशरफ ने लखनऊ में ही आरएसएस के केंद्रीय मंत्री ठाकुर रईस राजा से भी मुलाकात की और स्थानीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
