अंबेडकरनगर। 20 अप्रैल, 2024
बसखारी ब्लाक के डोड़ो गांव में विद्युत तारों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे बड़े पैमाने पर भूंसा के लिए रखे गए गेहूं के डंठल व करीब गेहूं के 15 बोझ में आग लग गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी व सैकड़ों इलाकाई लोगों के सामूहिक प्रयास से आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मोइनुद्दीन मास्टर, वदूद खां समेत अन्य के खेत में गेहूं को ऊपर से काट कर भूंसा के लिए रखे गए कई बीघा डंठल में आग लग गई। इसकी सूचना बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह को दी गई। थाना प्रभारी श्री सिंह ने तत्काल इसकी सूचना अग्नि शमन विभाग को दी। इसके बाद अग्नि शमन दस्ता पहुंच गया। स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत व अग्नि शमन विभाग के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। थोड़ी ही देर में बिजली के तार टूट कर गिर पड़े, इसके बाद पुनः आग लग गई। फिर आग बुझाने का प्रयास किया गया तब जा कर आग किसी तरहफ बुझ पायी। अग्निकांड की चपेट में नागेंद्र का भी 15 बोझ गेहूं जल कर राखों में तब्दील हो गया।