अंबेडकरनगर। 06 सितंबर, 2022
जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला उस्मानपुर में एक व्यक्ति द्वारा नगर पालिका द्वारा बनाए गए रिटेनिंग वॉल को तोड़ करके अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इस अवैध निर्माण को लेकर इलाकाई जनता में काफी नाराजगी का माहौल है। इस संबंध में वार्ड के सभासद समेत कई नगर वासियों ने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण को तत्काल रोकने की मांग की है।
ईओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि उक्त मोहल्ले में नगर पालिका परिषद द्वारा आम रास्ता/सार्वजनिक मार्ग के लिए रिटेनिंग वॉल बनाया गया है। जबकि मोहल्ला निवासी तहजीब फात्मा पुत्री जफर अब्बास द्वारा नगर पालिका की सड़क पर निर्माण कराया जा रहा है। जो जनहित में नहीं है। अतः उसे तत्काल रोका जाना चाहिए। अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को हटाए जाने के लिए कहा है। जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि आरोपी द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो नगरपालिका स्वयं उसे हटवा देगी तथा उसका समस्त खर्चा स्वयं अवैध निर्माणर्ता से वसूला जाएगा।