अंबेडकरनगर। 09 नवंबर, 2024
विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबंद्ध सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के छह फीडर, औझीपुर सब स्टेशन के तीन फीडर, मुबारकपुर उप केंद्र के तीन फीडर समेत करीब 12 फीडरों से लगभग 300 ग्रामसभाओं में शनिवार को पौने सात घंटे बिजली गुल रही। जिसके नतीजतन आम लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशनियों का सामना करना पड़ा। शनिवार शाम 4.45 बजे से सभी फीडरों से पुनः आपूर्ति शुरू करा दी गई।
शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम पौने पांच बजे तक सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के हसंवर फीडर, नसीरपुर फीडर, शुक्लबाजार, बसखारी टाउन, नई बस्ती ( दरगाह ) समेत सभी छह फीडरों से बिजली गुल रही। जिसके कारण सिंहपुर चौराहा, कटोखर चौराहा, गोहिला, मकरही, मेहंदीघाट, हिसमुद्दीनपुर, पिपरा, मूसेपुर, धनुकारा, काजीपुर, चहोड़ा, मकोइया, अरूसा आजमपुर, मोहम्मदपुर मुसलमान, बजदहिया पाईपुर, टंडवा धारूपुर, सेमरा नसीरपुर, अछती, पटना मुबारकपुर, हजियापुर, बनियानी बसखारी टाउन, बिठलापुर, संदहा मंजगवा, सुल्तानपुर कबीरपुर, बुकिया, जिन्नापुर, शिवतारा, झकरवारा, कट्या पहलवान, रामडीहसराय, शुक्लबाजार, मोतिगरपुर, गन्नीपुर समेत सैकड़ों गांवों में बिजली की कटौती की गई।
ठीक इसी तरह सब स्टेशन औझीपुर और विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर समेत दो सब स्टेशन के सभी छह फीडर भी पौने सात घंटे तक बंद रहे। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई शहाबुद्दीन अली ने बताया कि तीन उपकेंद्रों से जुड़े करीब 300 गांवों में बिजली की कटौती की गई। बताया कि प्रातः 10 बजे से लेकर शाम पौने पांच बजे अर्थात् करीब पौने सात घंटे तक जगह-जगह ट्री कटिंग ( पेड़ों के बढ़े हुल डालों ) की कटाई की गई। अमित कुमार चतुर्वेदी, दिनेश, अरुण कुमार समेत दर्जनों कर्मचारियों की टीम ने ट्री कटिंग समेत अन्य फॉल्ट को सुधारने के कार्य को पूर्ण किया। उधर, सब स्टेशन खसरोपुर-किछौछा के जेई मुन्ना यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके यहां भी ट्री-कटिंग के कार्य को पूरा कर लिया गया है।