अंबेडकरनगर। 17 नवंबर, 2023
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर इन दिनों अगहन मेला पूरे शबाब पर है। देश के भिन्न-भिन्न प्रांतों व शहरों से जायरीनों के आवागमन का क्रम जारी है। जिसके नतीजतन दरगाह में काफी रौनक व चहल-पहल देखी जा रही है।
खास बात यह है कि प्रकाश पर्व दीपावली से 40 दिवसीय अगहन मेला शुरू हुआ था। अगहन मेला के दौरान ही दो दिवसीय नौचंदी मेला पड़ने से दरगाह में देश भर के जायरीनों की काफी भीड़ देखी गई। सूरते हाल यह रहा कि आस्ताने पर ,पवित्र तालाब के नीर शरीफ के घाटों पर, मजार पहलवान शहीद परिसर, बीबी बिलाई मजार समेत दरगाह के सभी स्थान जायरीनों से खचाखच भरा नजर आया। प्रत्येक दिवस शाम को दरगाह के घाटों पर मेले में आए हुए जायरीन घी के दिए, मोमबत्ती से रोशनी कर रह रहे हैं और अगरबत्तियां जला रहे हैं। जिसके फलस्वरूप पूरा दरगाह परिसर अगरबत्तियों के धूआं से पट जा रहा है जिसे अगहन मेले का असली तेवर भी कहा जाता है। किछौछा दरगाह के इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ ने बताया कि दो दिवसीय नौचंदी मेले के प्रथम दिन गुरुवार को और दूसरे दिन शुक्रवार को शहरी क्षेत्रों के जायरीनों ने सहभागिता की। शुक्रवार को जुमे की नमाज के समापन होते ही देर शाम से जायरीनों की घर वापसी का क्रम भी शुरू हो गया।