अंबेडकरनगर। 29 मार्च, 2021
कोतवाली टांडा पुलिस के कथित तौर पर प्रताड़ना से एक दलित व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक दलित की पत्नी ने मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मी व एक कथित दलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कोड़रा निवासी मृतक दलित की पत्नी उर्मिला ने टांडा कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि बुधवार यानी 24 मार्च की शाम करीब 5 बजे त्रिमुहानी बाजार से उसके पति चंदन को पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गयी थी। वह बाजार गए हुए थे। अमौलिया निवासी अजय चैरसिया जो कथित तौर पर पुलिस की दलाली करता है, पुलिस के साथ था। पीड़ित पत्नी की तहरीर के अनुसार उसके पति को कई दिनों तक थाने में रखा गया और इस दौरान पुलिस ने उसके पति की निर्ममतापूर्वक पिटाई की और कथित दलाल के इशारे पर उसके पति के पास से 32000 रुपए को भी पुलिस वालों ने ले लिया। 26 मार्च को उसके पति का धारा 151 में चालान भी किया गया। पीड़ित पत्नी के अनुसार पुलिस की पिटाई से उसके पति के शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आयीं हैं।
दो दिनों तक पति चंदन की हालत बिगड़ी रही व वह काफी बेचैनी में रहा करते थे। 28 मार्च को अस्पताल ले जाते समय पति चंदन की मौत हो गई। दलित चंदन की मौत के मामले को लेकर कोई भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया है। दलित चंदन की कथित पिटाई और मौत के मामले को लेकर टांडा कोतवाली पुलिस के ऊपर सवालिया निशान लग गया है।