अंबेडकरनगर। 30 अगस्त, 2021
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में दर्शन करते समय जायरीनों के जेब कटने व मोबाइल चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है। एक मोहर्रम से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों के मोबाइल चोरी हो चुकी है। निकट भविष्य में इस समस्या के जल्द दूर होने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
पिछले कई माह से किछौछा दरगाह में जायरीनों की कम आमद होने पर जियारत करते समय जायरीनों की जेब कटने व मोबाइल चोरी होने के मामले में काफी हद तक अंकुश लग चुका था। लेकिन एक मोहर्रम अर्थात् 11 अगस्त से लेकर 10 मोहर्रम ( 20 अगस्त ) तक रेकार्ड संख्या में जायरीनों की जेबें कटीं और मोबाइल सेट चोरी हुए। कोरोना प्रोटोकाल के कारण 10 मोहर्रम को सांकेतिक ताजिया दरगाह परिसर में दफन होने के बाद अभी आए दिन दर्शन करते समय जायरीनों के मोबाइल सेट पर हाथ साफ किए जाने का क्रम जारी है। खास बात यह है कि कुछ सीसीटीवी कैमरे बहुत पहले से बंद पड़े हुए हैं। जिसका फाएदा चोर और उचक्के उठा रहे हैं। परेशान हाल जायरीन मोबाइल चोरी की ऑनलाइन एफआईआर कराने के लिए बसखारी के जनसेवा केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं। किछौछा दरगाह परिसर में आए दिन पक्की कबरों को तोड़ कर नई दुकान लगने का सिलसिला जारी है। आज सूरते हाल यह है कि दरगाह के पवित्र तालाब के तट पर चारों ओर नई दुकानें लगने से जायरीनों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कुछ दुकानों पर तो टप्पेबाज लड़के तक भी बैठ रहे हैं।