अंबेडकरनगर। उप्र. 17 अक्टूबर, 2020
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग बालिका को करीब 18 दिन बीत जाने के बाद भी सकुशल बरामद करने मे स्थानीय पुलिस अभी तक नाकाम साबित हुई है। इस मामले मे पीड़ित परिजनों ने आईजी अयोध्या, डीजीपी, राष्ट्रीय महिला आयोग व सूबेे के सीएम से बालिका की बरामदगी और नामजद अपहरण के तीन आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की।
हालांकि हंसवर पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी केे साथ ही बालिका को बरामद कर लिया जाएगा। 30 सितंबर को हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर एक नाबालिक बालिका को भगा ले जाया गया था। पीड़ित पिता की तहरीर को दो अक्टूबर को हंसवर पुलिस ने दीपक पुत्र मदनलाल, प्रमिला पत्नी मदनलाल, व मदनलाल पुत्र श्रीराम निवासीगण ग्राम टड़वा धारूपुर के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी देने समेत कई संज्ञेय धाराओं मे केस दर्ज किया था। पीड़ित पिता बाबूराम ने उच्चाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को भेेजेे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि हंसवर पुलिस के तरफ से उनकी नाबालिग लड़की को अपहरणकर्ताओं के कब्जेे से बरामदगी करने के कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। जबकि अपहृत बालिका अलग-अलग मोबाइल नंबरो से काॅल करके परिजनों को अवगत करा रही है कि उसकी जान को काफी खतरा है। यह सभी मोबाइल नंबर हंसवर पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। उधर, हंसवर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि अपहरण के आरोेपियों के घर दबिश देकर कइयों को उठाया जा चुका है। लोकेशन ट्रैक करने की कवायद जारी है। शीघ्र ही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलेगी।