अंबेडकरनगर। 30 जनवरी, 2021
जिले के आजाद हिंद मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अधिवक्ता संघ हॉल में शहीद दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी शिक्षा एक अनमोल रत्न है, विषय पर आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूथ आईकान प्रवीण कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शायर मुमताज खासपूरी व हेलाल टांडवी ने सहभागिता की।
सामाजिक संस्था आजाद हिंद मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में अधिवक्ता संघ सभागार में शिक्षा अनमोल रत्न है विषय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए चीफ गेस्ट यूथ आईकान प्रवीण कुमार गुप्त ने कहा कि शिक्षा सही और गलत में अंतर सिखाती है, उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। यूथ आईकान श्री गुप्त ने वहां मौजूद युवाओं से पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के नक्शे कदम पर चलकर भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने के लिए योगदान देने के लिए अपील की। इसी क्रम में प्रवीण कुमार व फाउंडेशन कोचिंग एंड गाइडेन्स सेल की टीम को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर आजाद हिंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गयास इस दौरान कार्यक्रम को अधिवक्ता अभिमन्यु यादव, दिलीप मांझी, राम लगन, मोहम्मद अकबर, रईस अंसारी ,शहनवाज बज्मी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुमताज खासपूरी व हेलाल टांडवी, शादैन रजा व शाह मोहम्मद खान ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। संचालन अजय श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुल माबूद इश्तियाक अहमद, मेराज अहमद, अब्दुल गफूर, अहमद, मोहम्मद राशिद ,अलाउद्दीन, सलमान व तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।