अंबेडकरनगर। 06 मई, 2024
नेशनल हाई-वे संख्या 233 पर भटपुरवा-खेमपट्टी के पास रविवार सुबह जिस अज्ञात युवक की लाश मिली थी, दरअसल सोमवार को उसकी शिनाख्त हो गई है। बसखारी पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही लाश की पहचान कराने में कामयाबी हासिल की है।
बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक का नाम संतोष कुमार प्रजापति पुत्र जवाहिर गांव बसुवहिया थाना कोतवाली संतकबीरनगर ( खलीलाबाद ) का निवासी था। कुछ दिन पहले ही मृतक युवक संतोष कुमार प्रजापति वहां से गायब हुआ थां पीड़ित परिजनों ने संतकबीरनगर ( खलीलाबाद ) में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। उधर, संतकबीरनगर में संतोष कुमार प्रजापति की तलाश की जा रही थी और इधर बसखारी थाना क्षेत्र में हाई-वे के किनारे उसकी लाश मिली । बसखारी थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को ही परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजन शव को संतकबीरनगर ( खलीलाबाद ) ले जाना नहीं चाहते हैं। बिड़हर घाट पर ही शव का अंतिम संस्कार करना चाह रहे हैं। फिलहाल लाश की पहचान हो जाने से बसाखारी थाना समेत जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली है।