अंबेडकरनगर। 21 अक्तूबर, 2021
जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बुकिया के एनएच 233 पर मंदिर के पास ताड़ी पीकर दो लोग सड़क किनारे और एक लोग ताड़ी के दुकान के अंदर अचेतावस्था में पड़े हुए मिले। मौत की आशंका में स्थानीय लोगों ने बसखारी पुलिस व डायल 108 पर सूचना दी। ताड़ी के नशे में बेहोश तीनों युवकों को सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया।
एक व्यक्ति को होश आने पर सीएचसी बसखारी से उसे छुट्टी दे दे दी गई। होश में आए युवक ने बताया कि सुबह बुकिया हाई-वे के पास स्थित ताड़ी की दुकान पर उसने ताड़ी ली थी। जिसे पीकर वह बेहोश हो गया। वह सीएचसी बसखारी में कैसे पहुंचा, उसे नहीं मालूम। जबकि सुनील कुमार पुत्र अच्छेलाल ( 25 वर्ष ) निवासी मखदूमनगर, बसखारी तथा भुवनेश्वर ( 27 वर्ष ) पुत्र व निवासी अज्ञात की हालत नाजुक देखते हुए सीएचसी बसखारी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर, मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि सरकारी ताड़ी की दुकान अनुज्ञापी प्रभावती की है। ताड़ी की सैंपलिंग कराकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। सैंपलिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक बृजेश कुमार के साथ आबकारी के अशोक कुमार, किछौछा चौकी इंचार्ज अमरनाथ यादव, हेड कांस्टेबल राम कुमार यादव, कांस्टेबल शिवाकांत पांडेय, कांस्टेबल केएस मिश्रा ,कांस्टेबल मो. अयूब खान समेत अन्य मौजूद रहे। तीन युवकों के एक साथ ताड़ी पीकर बेहोश होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इन्हें देखने के लिए आसपास के गांवों के लोगों का जमावड़ा लगा रहा।