अंबेडकरनगर। 17 जनवरी, 2021
निकाय किछौछा के सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। मुलाकात के दौरान सभासदों ने जिलाधिकारी को एक अनुरोध पत्र सौंपा है। सौंपे गए पत्र के माध्यम से सभासदों ने किछौछा चेयरमैन पति गौस अशरफ को जिलाबदर किए जाने के आदेश को रोक लगाने के साथ ही उसे निरस्त करने के लिए डीएम से मांग की है।
सभासद डा. आत्माराम वर्मा, फरहान खां, जहीन अब्बास, गुलाम दस्तगीर, रजिया खातून, राजपती देवी, अमर सिंह, अनुराधा, मयाराम, शिवपूजन, राधा, जफरूल्लाह, अमीरून्निशा, सूरज मौर्य, जियालाल, राधा, अरशी खातून समेत निकाय के सभी निर्वाचित 17 सभासदों की ओर से सामूहिक हस्ताक्षर वाले अनुरोध पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है। मुलाकात के दौरान सभासदों ने डीएम से गौस अशरफ के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई पर रोक लगाने के साथ ही उसे निरस्त करने की मांग की है। सभासदों का कहना है कि जिलाधिकारी ने उनलोगों को अवगत कराया कि यह मामला अब आगे निकल चुका है।
