अंबेडकरनगर। 18 नवंबर, 2020
पूर्व विधायक टांडा हाजी अजीमुलहक पहलवान के नक्शे कदम पर चलते हुए इंजीनियर पुत्र मुसाब अजीम ने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र गंगा-जमुनी तहजीब को परवान चढ़ाने, समाजिक समरसता व इंसानी हमदर्दी की अलख जगाने की कवायद को जारी रखा है। अब तक बसखारी ब्लाक क्षेत्र दर्जनांे गावों मे मुसाब अजीम रामलीलाओं का उद्घाटन कर चुके हैं।
इसी क्रम में नव युवक श्री रामलीला समिति साबुकपर-जल्लापुर के संयोजकत्व में पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर रामलीला का बीती रात शुभारम्भ किया। मुसाब अजीम ने उद्घाटन समारेह को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीलाओं का मंचन हम जरूर देखते हैं लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों व मानवता के लिए समर्पित उनकी जीवन से सीख लेने का हम सही तरीके से प्रयास नहीं करते। रामलीलाओं के मंचन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके पूर्व रामलीला के आयोजन समिति के अध्यक्ष व पूरी टीम तथा ग्रामीणों ने बारी-बारी से माल्यार्पण करके पूर्व विधायक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम का भव्य स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में एडवोकेट रामसागर यादव, दिलीप सिंह, कुमैल अहमद, बृजेंद्र यादव, टांडा विस अध्यक्ष संदीप यादव, मो. आसिफ, अहमद हुसैन खां जंगबबहादुर, श्रवण यादव, मास्टर आदित्य, महेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।