नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 209.65 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,283.57 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 55.85 अंकों की उछाल के साथ 11,605.45 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान और 7 शेयर लाल निशान में खुले। सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 230.04 अंक यानी 0.59% की बढ़त के साथ 39073.92 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 77.30 अंक यानी 0.67% चढ़कर 11549.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों में आज श्री सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। टॉप शेयरों में एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी, इंफ्राटेल, कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, गेल, एसबीआई शामिल हैं।