अंबेडकरनगर। 03 नवंबर, 2022
किछौछा नगर पंचायत के सभी 17 वार्डों में मतदाता सूची से जुड़े कार्य जारी हैं। 1 नवंबर से 7 नवंबर तक निकाय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी में परिवर्धन और विलोपन का कार्य जारी रहेगा। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीएलओ और नगर पंचायत की टीम ने घर घर जाकर नए मतदाताओं को सूचीबद्ध करने का जो कार्य किया है, उसके मुताबिक अब तक 2393 नए मतदाताओं का नाम सूची में बढ़ा है और 386 लोगों का नाम विलोपन अर्थात काटा गया है। उन्होंने बताया कि 17 वार्डों में मतदाता सूची के कार्य में 25 बीएलओ के साथ लगभग इतने ही नगर पंचायत के कर्मी लगे हुए हैं









































