अंबेडकरनगर। 08 मई, 2022
अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक आपराधिक वारदात का खुलासा समय से नहीं हो पाता तब तक दूसरी घटना हो जाती है।
बसखारी थाना क्षेत्र के भिटौरा उत्तर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका के साथ बाइक सवार बदमाशों के तरफ से असलहा के बल पर लूटकांड के मामले में पुलिस को 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। उधर, इस अप्रत्याशित घटना को लेकर संबंधित विद्यालय के अध्यापकों समेत अन्य स्टाफ के मन में असुरक्षा की भावना घर कर गई है।
शिक्षा क्षेत्र जलालपुर के अंतर्गत भिटौरा उत्तर ( बसखारी थाना क्षेत्र ) में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 7 मई की सुबह करीब 07.50 बजे जैसे ही सहायक अध्यापिका गीता चौधरी अपनी गाड़ी खड़ी करके विद्यालय के अंदर गईं। तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर हमला करके और असलहा दिखा कर 65,000 रुपए की 13 ग्राम सोने की चेन खींच लिया। असलहा लहराते हुए ये सभी बदमाश लूटाकांड को अंजाम देकर फरार हो गए। इस मामले में सहायक अध्यापिका गीता चौधरी की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है और न ही लूटे हुए माल की बरामदगी ही हो पायी है। सहायक अध्यापिका ने अपनी तहरीर में बसखारी पुलिस को यह भी अवगत कराया है कि 04 अप्रैल, 2022 को इसी विद्यालय में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया था। हालांकि बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बल देकर कहा कि लूटकांड के अपाराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।